आखिर कमी किसमे है?
आजकल हमने एक अजीब बात देखी है,कि जब हमारे समाजी दोस्त और सनातनी हिन्दु इसलाम पर इल्जाम लगते हुए यह महसुस करने लगे की यह मुसलीम तो हमारी तरफ आते ही नही तब लोगो मे गलतफहमी का बीज बोने के इरादे से आजकल दोनो ही पुराने जमाने की मिलती जुलती बातो मे वेद और हिन्दु धर्म घुसते देखे जा सकते है!
गौरतलब है कि' हजरत इब्रहीम को वेदिक धर्म से और अरब को वैदिक धर्म से जोडा जाने की कोशिश की जा रही है!
अच्छा इनकी ये अटकले मात्र इनकी किताबों से ही है!जबकी तौरात से संबंधित किताबों मे आदम से ईसा तक की इतिहास मौजुद है!
अब हम आपसे २ अहम सवाल पुछते है ! (१)धर्म किसकी ओर से ?
क्या आपका विश्वास है कि धर्म ईश्वर की ओर से है!(२) आपकी नज़र मे धर्म क्या है? धर्म यानी धारण यानी आपनाने काबिल !
तो जनाब जब धर्म अपनाने काबिल शय है तो यह मुमकिन है! कि वह एक खास वक्त तक ही अपनाने काबिल रहे तो क्या उसे परमेश्वर की ओर से माना जाये या धर्म हर दौर मे रहना जरुरी है!
अब जहाँ तक ईसलाम का सवाल है वह तो आदम से मुहम्मद तक नबी की चैन को इसलाम कहता है!
अब यह जो बिचमें वेदिक धर्म लुप्त रहा है हमे शक है कि जिनकी तरफ ये ईशारा कर रहे है कि वेदिक धर्म अरब आदी मे भी था कही इन्होने तो वहाँ से कॉपी नही किया.......
जब धर्म और धर्म के मानने वाले अल्लाह की राह को अप्रचलित करे उसमे मिलावट करे तब धर्म मे सफाई ही नबी के जरिये होती है!
दुसरी और हमारे मुर्ती पुजक भाई यह बताये की क्या कोई किसी मुर्ती से दुआ प्रार्थना करे तो वह मुर्ती सुनती है या भगवान ,और उस मुर्ती को वहाँ से हटा दो तब क्या मुर्ती न होने पर भगवान न सुन पायेंगे तब मुर्ती की मौजगी से क्या फायदा........चलो आप कहोगे की पापी पुरुष का मन चंचल होता है तो ध्यान लगाने के लिये मुर्ती चाहिये?
अच्छा हमारा एक सवाल है...क्या जो मुर्ती आप बनाते हो वह परमेश्वर की हुबहु नकल है, तो जो आदमी मुर्ती रुप मे परमेश्वर की कल्पना करने जो मुर्ती परमेश्वर का रुप नही परमेश्वर पर ध्यान लगाने मे कामयाब हो जाये तो सिधे यह क्यो नही कर सकता की मैं उस परमेश्वर से मांगता हुँ जिसका रुप नही पर उसकी दयालुता पर मे विश्वस रखता हुँ
अच्छा हम दुनिया मे किसी की मुहब्बत पाने के लिये क्या करते है !और इसके लिये कि हम उसके खास हो जाये ...ज़ाहिर सी बात है उसकी पसंद का काम करके तो अजीब बात है हमारे मुर्ती पुजक भाई ईश्वर के करीब होने के लिये उसकी बात मानने के बजाये मुर्ती की पुजा क्यों करते है....इस संसार मे वह करो जो परमेश्वर का हुक्म है...जिसका रुप देखा तक नही कल्पना से उसकी मुर्ती बनाकर ध्यान करने से क्या लाभ ....तब क्या जो मुर्ती पुजा नही करते उनसे आपकी नफरत सही है!
अच्छा जो लोग हमारे भाई हिन्दु बनते है....क्या खुदा उनसे यह बात नही पुछेगा की जिस चिज़ की जरुरत न थी मैं उसकी यानी मुर्ती पुजा की इजाजत दुँगा....आज दुनिया मे गरीबी है! तो हिन्दु बन गये कल हश्र मे क्या कहेंगै ज्याद से ज्यादा १००साल जी सकते हो...बाद क्या होगा....
अछा एक और बात की इनके नज़दीक पुराना होना अपनाने की दलील है! पर धर्म का अर्थ है जिस तरीके को अपनाया जाये और जिस पर चलकर मौक्ष यानी नजात मिले...यह वैदिक और हिन्दु दोनो ही मानते है! और क्या मौक्ष की राह के लिये जरुरी नही की हर दौर मे लोगो तक हर एक तक पहुँचे...अब जबकी इसलाम तौरात इंजील और नबीयो के जरिये हर दौर में मौजुद रहा मगर रहा महदुद तो वेद और पुराण कही यह तो संकेत नही की ये पिछले नबीयो के सहीफे थे...अब क्या धर्म उक्त परिभाषा पर कौन सटीक बैठता है...फिर कभी परहाना ताज कभी किसी और गुमराह के बहकावे मे आकर गलत चुनाव कर लिया मर कर गलती सुधारने वापस नही आओगे......
...............लेख नासिर अहम, मेरी मेमन, मुजम्मील चौधरी,नंदिता, विकास,शाहरुख,जाहिद राणा,और तमाम ईत्तेहादुल मुस्लीम के भाई बहनों की और से.....
Monday 16 March 2015
ईसलाम और बेबुनियाद आरोप@आखिर कमी किसमे है? अंक १.१
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment